बहराइच-गोंडा रोड खुटेहना मार्ग पर दिल दहलाने वाला सड़क हादसा।
टेम्पो को प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी इस घटना में दो मासूम बच्चों सहित पांच की मौत हो गई है अभी 11 घायल है इनमें कई की हालत नाजुक कुछ घायलो को लखनऊ रेफर किया गया है।
मरने वालों में अमजद (50), मरियम (60) अलीम (12) फहद (4) और मुन्नी (40) है।
परिवार को दावत-ए-वलीमा में जाना था इसीलिए पूरा टेंपो बुक किया गया था। इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया।