logo

बदायूं जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जयंती पर श्रद्धांजलि दी। डॉo अम्बेडकर के संविधान को बचाना हमारी जिम्मेदारी - अजीत यादव

जिला बदायूं से नसरुद्दीन सैफी की ख़ास रिपोर्ट

कांग्रेसियों ने बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर श्रद्धांजलि दी , माल्यार्पण किया
#जिला कांग्रेस कमेटी ने गद्दी चौक पर अम्बेडकर पार्क में मनाई अम्बेडकर जयंती

डॉ0अम्बेडकर के संविधान को बचाना हमारी जिम्मेदारी-अजीत यादव
-----------------------------------------------------------------
बदायूँ।14 अप्रैल । कांग्रेसियों ने बाबा साहब डॉ0भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती पर उन्हें याद किया ,श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
बदायूँ जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ता गद्दी चौक स्थित अम्बेडकर पार्क में सोमवार सुबह 11 बजे एकत्रित हुए और डॉ0अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवम श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर हुई गोष्ठी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने कहा कि  डॉ0अम्बेडकर के बनाये संविधान एवं उसमें दिए अधिकारों को बचाना हमारी जिम्मेदारी है।नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी और कांग्रेस पार्टी मांग कर रही है कि जाति आधारित सामाजिक- आर्थिक जनगणना हो और आरक्षण की सीमा तोड़कर सभी वर्गों को उचित भागीदारी दी जाए। हर हिन्दुस्तानी के लिए सामाजिक आर्थिक न्याय सुनिश्चित करना ही बाबासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य बफाती मियाँ ने कहा कि
बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का मानना था कि राजनीतिक आजादी का तब तक कोई मतलब नहीं है जब तक कि आर्थिक आजादी नहीं मिल जाती। आज हमारी आजादी के 75 साल बाद इस बात की सख्त जरूरत है कि हमारे समाज का उचित मूल्यांकन हो, सामाजिक-आर्थिक सर्वे हो और यह सुनिश्चित किया जाए कि जो पीछे रह गए हैं, उनका भी उत्थान हो।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एड0 प्रदीप सिंह अम्बेडकर जी के आधुनिक भारत के निर्माण में योगदान और दलित शोषित बंचित समाज के अधिकारों के लिए उनके संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जा सकता।डॉ0अम्बेडकर ने जीवन भर दलित शोषित बंचित समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष किया।
कांग्रेस नेता जाबिर जैदी व अहमद अमजदी ने कहा कि सामाजिक न्याय और समानता के लिए उनका संघर्ष याद रखा जाएगा।डॉ0 अम्बेडकर ने हमें संविधान दिया । संविधान में सभी को समानता का अधिकार दिया।
कांग्रेस नेता राजीव पटेल व बन्ने खान ने कहा कि डॉ0अम्बेडकर ने छुआछूत और ऊंच नीच को खत्म कर जातिविहीन समाज का सपना देखा। जिसे हमें साकार  करना है।
कार्यक्रम में बफाती मियां , अहमद अमजदी,बन्ने खान, इकरार अली, वसीम अली खान, राजीव पटेल, प्रदीप सिंह एडवोकेट  सय्यद  जाविर ज़ैदी, नजीर हुसैन, आलोक जोशी ,जाहिद खान आदि कांग्रेसी शामिल रहे।

2
133 views