
जिला परिषद स्कूल में अनियमितता
🔹छात्रों का भविष्य अंधकार में !
जिला परिषद स्कूल में अनियमितता
🔹छात्रों का भविष्य अंधकार में !
🔹हिंगना के जि. प स्कूल में स्वास्थ के साथ खिलवाड़
सिहोरा - पंचायत समिति से महज कुछी दूरी पर स्थित हिंगना के स्कूल में पंचायत समिति के उपसभापति के अकस्मात दौरे के दौरान स्कूल में कई खामियां देखने मिली है ! जिससे ऐसे लगता है कि ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब ,मजदूर ,पिछड़े के छात्र के शिक्षा एवं सरकार की और से मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखने का काम स्कूल के शिक्षक द्वारा दिखाई दे रहा है जिससे अभिभावक चिंता में दिखाई दे रहे है ! वही यहां सप्ताह भर मिलने वाले मध्याह्न भोजन का रूटिंग चार्ट बनता है जिससे हर दिन अलग - अलग आहार छात्रों को परोसा जाता है है लेकिन इस स्कूल में मुख्याध्यापक की मनमानी के कारण नियमों को ताख़ पर रखकर अपने मर्जी से पोषण आहार परोसे जाने की जानकारी सामने आई है ! आपको बता दे कि इस स्कूल में कक्षा 1 से 8 तक की शिक्षा दी जाती है ! जिसमे 6 शिक्षक कार्यरत है जिसमे सरकार की और से पोषण आहार में चना , मूंग , दाल, चावल ,मटकी जैसे पौष्टिक आहार दिया जाता है जिसमे डालने वाले मिर्ची पावडर एवं हल्दी निकृष्ट दर्जे की होने की बात शिक्षक द्वारा प्राप्त हुई है ! इसके बाद भी परोसे जा रहे खाने से छात्रों के स्वस्थ के ऊपर परिणाम हो सकते है !
वही इस स्कूल के मुख्याध्यापक कोई ठोस काम के बिना ही स्कूल से गायब हो जाते है तो पंचायत समिति के उपसभापति कौन है इसके बारे में जानकारी भी नहीं है तो आखिर शिक्षक छात्रों को परिपाट में क्या पढ़ाते है ऐसा सवाल अभिभावकों द्वारा किया जा रहा है ! स्कूल में शौचालय जीर्ण हो चुके है ऐसे में जान को भी खतरा हो सकता है ! वही इसके बाद तुमसर के शिक्षा अधिकारी साठवने से उपसभापति सुभाष बोरकर ने इस विषय पर कार्यालय में जाकर चर्चा की बताया गया कि मुख्याध्यापक बीईओ के आदेश की भी धज्जियां उड़ाते दिखाई देने की बात बोरकर ने बताई !
पूरे तहसील में जिला परिषद स्कूलों में छात्रों के स्वस्थ एवं भविष्य से धोखा किया जा रहा है ! कई ख़ाजगी स्कूलों में कुएं का गंधा पानी पिलाया जा रहा है तो कही पोषण आहार के नाम पर मूर्ख बना कर हर दिन एक ही आहार दिया जा रहा है ऐसे स्कूल पर कड़ी कारवाही की मांग की जा रही है !
🔹सुबह 9 बजे के करीब एक भेट के दौरान हिंगना के स्कूल में अचानक गए जहां मुख्याध्यापक मौजूद नहीं थे ! इस स्कूल में कई खामियां नजर आई जिसके लिए शिक्षा अधिकारी साठवने से चर्चा कर खाने में मिलाने वाले मिर्ची ,एवं हल्दी पावडर निकृष्ट दर्जे की है जिसको बदलने को कहा गया है ! और कारवाही करने को कहा गया है !सुभाष बोरकर उपसभापति पंचायत समिति तुमसर