
14 अप्रैल के मौके पर गढ़ विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर चलने की जनता से की अपील
गांव बंगोली में आयोजित शोभायात्रा का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने किया। इस शोभायात्रा में बाबा साहेब के जीवन और उनके योगदान को दर्शाने वाली झांकियों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। हाजीपुर, भोवापुर, ब्रह्मगढ़ी, ढाना और फुलडेहरा सहित क्षेत्र के अन्य गांवों में भी बाबा साहेब का जन्मदिन श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।
शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए थे। सीओ प्रशिक्षु राहुल यादव, एसओ सुमित तोमर, एसएसआई वासुदेव और चौकी इंचार्ज अनंगपाल राठी ने पूरी शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा की कमान संभाली। कार्यक्रम के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए महिला पुलिसकर्मी भी तैनात रहीं।
आयोजन समिति के अध्यक्ष राजकुमार हरित और सदस्य देवेंद्र जाटव, टीटू जाटव, डॉ. कुंवरपाल सिंह, गंगाशरण, पीके वर्मा, एसपी कर्दम, कृष्णा हरित, डॉ. लखपत, प्रिंस, राजीव शर्मा, कुलदीप प्रधान, मनोज जाटव, रूपलाल जाटव, इंद्रजीत सिंह और जितेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने डॉ. अंबेडकर के विचारों को समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाने का काम किया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। आयोजकों ने इस भव्य आयोजन के लिए जनता का धन्यवाद किया और इसे सामाजिक एकता का प्रतीक बताया।