
परिणय फुके हनुमान के चरणों में !
🔹चांदपुर के मंदिर में की पूजा अर्चना
परिणय फुके हनुमान के चरणों में !
🔹चांदपुर के मंदिर में की पूजा अर्चना
तुमसर - 12 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई गई जिसमे जागृत हनुमान देवस्थान चांदपुर में काफी भीड़ थी ! जिसके दूसरे दिन विधान परिषद विधायक डॉ.परिणय फुके के नेतृत्व में पूर्व विधायक चरण वाघमारे के खंदे समर्थक माने जाने वाले शुक्ला एवं गायधने भाजपा में शामिल हुए जिसके बाद कुछ दिन पहले राष्ट्रवादी के तालुका अध्यक्ष धनेंद्र तूरकर ने भाजपा का दामन थामा है उनके सिहोरा कार्यालय में भेट देते हुए आस्था के प्रतीक माने जाने वाले चांदपुर के चमत्कारी जागृत हनुमान के दर्शन लेते हुए हुए पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिए !जिस समय विधानसभा प्रमुख प्रदीप पड़ोले , धनेंद्र तूरकर ,राजेंद्र पटले , जिला परिषद सदस्य बंडू बनकर , गजानन निनावे , अरविंद पटले , वाहिले , मुकेश गौतम एवं कार्यकर्ता मौजूद थे ! लेकिन इस समय नवनिर्वाचित पंचायत समिति उपसभापति सुभाष बोरकर जो कि निवासी है लेकिन दिखाई नहीं दिए शायद उनको खबर नहीं होने की चर्चा हो रही है इसके बारे बोरकर को कोई खबर नहीं है ! चर्चा है कि भाजपा में हो रही अन्य पक्षों की भर्ती से कही सिहोरा क्षेत्र में दो से तीन गुट होने की संभावना जताई जा रही है ? हालांकि ये भाजपा की तुमसर तहसील में परंपरा है जिससे बीते 2 चुनाव से भाजपा के विधायक में तहसील वंचित है! ऐसे में आने वाले दिनो में भी भाजपा के लिए खतरा हो सकता है !न्यु प्रल्हाद गौतम