logo

।।काशीपुर में मनाया गया अग्निशमन सेवा सप्ताह।।

काशीपुर 14 अप्रैल 2025 आज काशीपुर में बाजपुर रोड फायर स्टेशन पर फायर सर्विस डे मनाया गया जिसमें दीपक कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे आपको बता दें की 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक यह अग्नि शमन सेवा सप्ताह मनाया जाता है यह सेवा सप्ताह उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने 1944 में एक पानी के जहाज पर लगी आग को बुझाते बुझाते अपने प्राणों का बलिदान दे दिया इस पानी के जहाज पर रुई की गांठे सेना का गोला बारूद और काफी कीमती सामान लदा हुआ था परंतु अपने अथक प्रयासों के बावजूद आग को गोला बारूद तक रोकने में सफलता नहीं मिल पाई और एक भयंकर विस्फोट हुआ जिससे पूरा बंदरगाह आग की चपेट में आ गया और 66 वीर जवान शहीद हो गए इस अग्निशमन सेवा सप्ताह में विभागीय अधिकारी और कर्मचारी जनता को आग से बचने आग लगने पर आग कैसे बुझाई जाए किन उपकरणों का किन तरीकों का इस्तेमाल किया जाए क्या-क्या बातें ध्यान रखी जाए इसके लिए जागरुक करते हैं वैसे भी अप्रैल से जून तक फायर के लिए यह पीक सीजन होता है फायर स्टेशन प्रभारी अधिकारी रामकुमार काशीपुर ने जनता से अपील की कि वह ऐसे समय जब गर्मी का अधिक प्रकोप होता है गर्म हवाएं चलती हैं हवा का वहाव तेज होता है तो कोई भी बीड़ी सिगरेट पीकर के इधर उधर ना फेंके महिलाएं यदि चूल्हे पर खाना बना रही है
तो खाना बनाने के बाद आग को ढंग से बुझा दे बच्चों के हाथ में माचिस वगैरा ना हो और कहीं पर भी आसपास आग लगने पर तुरंत फायर स्टेशन को 112 नंबर पर फोन करें और आसपास जो भी जल के स्रोत हो उनकी जानकारी रखें जिससे आग पर तुरंत काबू पाया जा सके और जान माल के नुकसान को कम किया जा सके इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर दीपक कुमार व फायर कर्मियों ने शहीद जवानों को पुष्प चक्र व पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी और उनके सम्मान में मौन धारण किया और पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर दीपक कुमार व अग्निशमन प्रभारी अधिकारी रामकुमार ने अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।।

1
483 views