जबलपुर मध्य प्रदेश ..आज एक अच्छे मित्र ने अलविदा कहा
समय से बड़ा कोई नहीं और इस मृत्यु लोक में कर्मों से बड़ा कोई नहीं आज एक मेरे बहुत अच्छे मित्र ने दुनिया से अलविदा कह दिया सबकी मदद के लिए आगे खड़ा होता रहा लेकिन उसको पीलिया ने हार दिया अब क्या कर सकते हैं भगवान उनकी आत्मा को शांति दे तथा परिवार को इस दुख की घड़ी में सहनशक्ति दे दो प्यारी प्यारी गुड़िया को भगवान का आशीर्वाद मिले ओम शांति ओम अलविदा मित्र