logo

भुरकुंडा बाजार सहेली स्टोर के दो दुकानों पर भीषण आग लगने से समान जलकर धूं-धूं

सांसद प्रतिनिधि राकेश सिन्हा ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी को सूचित किया


रामगढ़ जिले के भुरकुंडा बाजार स्थित सहेली स्टोर एवं सहेली मैचिंग सेंटर के दो दुकानों पर आज सुबह चार बजे के आसपास दुकान में भीषण आग लग गई, देखते ही स्थानीय लोगों ने आग लगने की जानकारी तत्काल भुरकुंडा पुलिस, झारखंड अग्निशमन फायरबिग्रेड एवं जिंदल फायरबिग्रेड को सूचना दी गई, सूचना मिलते ही झारखंड अग्निशमन और जिंदल फायरबिग्रेड सहित भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और आग बुझाने का काम किया गया, लेकिन जब-तक आग ने विक्राल रूप ले लिया था और देखते ही देखते सहेली स्टोर सहित कपड़े दुकान पूरी तरह से जलकर धूं-धूं हो गई, फिलहाल आग लगने का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन चर्चा है कि शोर्ट सर्किट से आग लगी है। बता दें कि दोनों दुकान दोनों सगे भाई अरूण कुमार सिन्हा और अरविंद कुमार के हैं आग लगने से दोनों शोक की लहर

10
2897 views