logo

वेटरनरी महाविद्यालय, में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह आयोजित

।।भरत वैष्णव, वल्लभनगर।।
वेटरनरी महाविद्यालय, नवानिया में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो.(डॉ.) शिव शर्मा के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर बाबासाहेब डॉ. अंबेडकरजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में डॉ. सुनील अरोड़ा, सहायक आचार्य डॉ. हाकिम मंजर आलम, मुख्य छात्रावास अधीक्षक तथा डॉ. गोवर्धन सिंह, सहायक आचार्य ने डॉ. अंबेडकर जी के जीवन, योगदान एवं सामाजिक समरसता में उनके योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए। राहुल जीनगर, तृतीय वर्ष छात्र ने भी इस अवसर पर डॉ. अंबेडकरजी के प्रेरणादायक व्यक्तित्व पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन, डॉ. सुनील अरोड़ा ने किया। कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने बाबा साहब के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

18
3045 views
  
1 shares