पॉम संडे के शुभ दिन पर मसीह समाज ने निकला जुलूस
पॉम संडे के शुभ दिन पर आज दिनांक 13-4-25 को दोपहर 2:30pm बजे मसीह समाज का जुलूस निकला। सिविल लाइन्स स्थित सलवेशन आर्मी चर्च से होता हुआ जुलूस बटलर प्लाजा के सामने स्थित क्राइस्ट मैथोडिस्ट चर्च तक गया तथा राष्ट्रीय मसीह विकास संगठन जिला बरेली के पदकर्ताओ ने जुलूस में कोल्ड ड्रिंक की बोतले व पानी की बोतले बंटवाई ताकि भीषण गर्मी में लोगों को राहत मिले।
राष्ट्रीय मसीह विकास संगठन के पदकर्ताओ की अहम भूमिका रही मा.तरुण जोजफ जी (जिलाध्यक्ष ),मा.डार्विन एफ डेविड जी(जिला सचिव)मा.नितिन गुप्ता जी (जिला सचिव),मा.पास्टर सुमित मैसी जी (जिला सचिव),मा.अनूप सिंह जी(जिला उपाध्यक्ष),मा.अक्षय बेदी जी (कोषाध्यक्ष),
मा. इमैनुएल पत्रस जी (सलाहकार),
मा. पीयूष सिंह जी(जिला आयोजक) तथा
मसीह समाज की बहनों का सहयोग रहा ।