logo

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते किसानों की फसलों का हो रहा नुकसान

कोंछा बाजार अयोध्या।

बिजली की चिंगारी से लगी आग से तीन किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा असरेवा में सोमवार को दोपहर खेत में आग लग गई।जिसकी चपेट में आने से कई किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल उमेश कुमार यादव ने बताया कि बिजली के खंबे से निकली चिंगारी से आग लगी थी जिसकी चपेट में आने से गांव निवासी गयाप्रसाद यादव पुत्र साधू ,शारदादेवी पत्नी राम सिंह यादव ,देवमती पत्नी बालमुकुंद निषाद की गेहूं की फसल एवं भूसा,जल गया है। पीड़ित किसानों के हुए नुकासान का आंकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है।पीड़ित किसानों को नियमानुसार शासन से सहायता दिलाई जाएगी।
घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के प्रदेश सचिव भावी जिपंस बीकापुर तृतीय अखिलेश यादव ने पीड़ितों को ढांढस बंधाते हुऐ शासन से यथासंभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया।

1
24 views