logo

चांदोली(अलवर )में धूमधाम से मनाया 134वा अंबेडकर जन्मोत्सव

संवाददाता,राजेश वर्मा
चांदोली(अलवर )में धूमधाम से मनाया 134वा अंबेडकर जन्मोत्सवइस समय बाबा साहब को माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की संचालक ओमप्रकाश शास्त्री,दाताराम ने किया सहयोगकर्ता सुनील कुमार , राजेश वर्मा थे ,कार्यक्रम में जाटव समाज अध्यक्ष फूलचंद,छोटेलाल , बुधनलाल, खूबीराम, रामेश्वर,नंदकिशोर, रब्बी,चांदोली वर्तमान सरपंच शमशेर खान(सरपंच प्रतिनिथि),पूर्वसरपच रियासत खान,जगदीश पटेल, रुद्दार खान(SMB), फारूक खान, सुभान खान, रामनिवास,कमांडो मुकेश कुमार,नायब खान। (व्याख्याता),समस्त सर्वसमाज के लोग उपस्थित थें और छगनलाल ने बाबा साहब पदचिन्ह पर चलने को ,जाटव समाज के चौधरी रामस्वरूप ने अपने विचार व्यक्त किए कहां ,लेखराम पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में फैली बुराई को खत्म किया जाएगा, नायब खान ने कविता के माध्यम से बाबा साहब के बारे में विचार व्यक्त किये,विशाल कुमार ने बाबा साहब के मूलमंत्र को बताया ,सभी अतिथिओ ने अपने अपने विचार व्यक्त फूलचंद ने सभी को बधाई दी अंत में झंडी दिखाकर रैली क को अलवर के लिए रवाना किया ,कार्यक्रम का आयोजन डॉ भीमराव अंबेडकर युवा समिति,चांदोली ने किया

10
1119 views