logo

Breaking news

सरकारों के कर्मों का फल सबको भुगतना पड़ रहा है चाहे जनता हो या प्रशासन कानून बनाए कोई भुगते कोई, प्रशासन लहूलुहान हैं लाचार है, क्योंकि बात दलित तुष्टिकरण की है बस वोट मिले या न मिले।

सरकारी जमीन पर अंबेडकर की प्रतिमा लगाने के नाम पर खुलेआम-सरेआम पुलिस पर पथराव किया गया। पुलिस-कर्मी लहूलुहान हैं। सिर से खून निकल रहा है।

कई लोगों को चोट लगी है। ये सीधे-सीधे गुंडागर्दी है।

संविधान के किसी अनुच्छेद में नहीं लिखा है की अंबेडकर जी की प्रतिमा के नाम पर अवैध ज़मीन कब्जा करो और फिर पुलिस पर पथराव करो। मामला UP के लखनऊ का।

131
5296 views