सफीपुुर उन्नाव: बहन की शादी के कार्ड बाँटकर घर आ रहे युवक की मौत
थाना कोतवाली फतेहपुर 84 क्षेत्र के पतेली पुल से होकर जा रहे डंपर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई । आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने मृतक की पहचान संजय कुमार गांव पेसरिया के रूप मे की, तभी इसकी खबर घर परिवार के लोगों को दी गई मौत की खबर पाकर परिवार मे चीख की पुकार मच गई घर परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे ।जानकारी के अनुसार बताया जाता है संजय अपनी बहन की शादी के कार्ड बांटने गया था। कार्ड बांटकर वह घर वापस आ रहा था । घर पहुंचने से पहले उसकी रास्ते में मौत हो गई । मौत की खबर सुनकर गांव और परिवार में अशोक की लहर दौड़ गई । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।