logo

जगदलपुर बस्तर संभाग उत्कल समाज द्वारा किया गया चुनाव

लोकेशन जगदलपुर छत्तीसगढ़
रिपोर्टर सुधीर तिवारी
जगदलपुर बस्तर संभाग उत्कल समाज चुनाव सदस्यों ने किया मतदान संभाग उत्कल समाज में चुनाव हुआ 13 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक की गई जिसमें दो पैनल बनाए गए थे इसमें कुल 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे एक प्रत्याशी निर्दलीय एक नोडल शामिल थे मतदाता लगभग 1000 मतदाताओं में 550 सदस्यों ने अपने मतों का उपयोग किया लंबे समय के बाद पूरे इस चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी दीनबंधु रथ को नियुक्त किया गया था चुनाव में दो पैनल अपने-अपने पेनल को लेकर के भारी उल्लास से मत का प्रयोग किया गया दोनों पैनलों के प्रत्याशी ने वोट मांगी उगता सूरज चुनाव चिन्ह पर उत्कल एकता पेनल से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेश दास सचिव पद के लिए सुमित महापात्र के साथ कोसा अध्यक्ष के लिए मनोज महापात्र , उपाध्यक्ष मनोज पट जोशी,मथुरा प्रसाद तिवारी , अच्युत सामंत सांस्कृतिक सचिव पद के लिए मनीष श्रीवास्तव संगठन सचिव पद के लिए रमेश नंद और कार्यालय सचिव के पद पर अच्युत सामंत और घड़ी चुनाव चिन्ह पर सामाजिक विकास पैनल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शशिकांत आचार्य और सचिव पद प्रत्याशी सोमेश मिश्रा के साथ उपाध्यक्ष पद के लिए महेंद्र रथ और संतोष मिश्रा कोसाअध्यक्ष के लव महापात्र सांस्कृतिक सचिव पद के लिए जितेंद्र दास संगठन सचिव पद के लिए योगेश दास और कार्यालय सचिव पद के लिए आशीष दास को समाज के मतदाताओं ने मतदान किया एकता पेनल की एक तरफ जीत हुई जिसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेश दास थे।

1
743 views