पुरुष आयोग की स्थापना के लिए इंदौर जिले में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया
मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाइजेशन इंदौर जिले की टीम द्वारा अप्रैल 13 को पुरुष आयोग की स्थापना के लिए जन समर्थन जुटाने के लिए अभियान चलाया गया जिसमें संस्था के पदाधिकारी सदस्य शामिल हुए इसके अलावा और भी कई समाज सेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और लोगों ने अपने विचार साझा किए कि पुरुष आयोग बहुत जरूरी है ।
कार्यक्रम में शामिल लोग शबनम खान ,वहीदा खान अलिसा जी ,एडवोकेट पवन नरवरिया जी ,एडविन मकवान जी ,निशा जी,रत्ना जी, राकेश बाथरे जी, मौजूद रहे ।