
Kota. बाबा साहब की 134वीं जयंती पर सभी देशवासियों को शुभकामना और उनके आदर्शों का मेल कम होता हुआ.
Dr.भीमराव अंबेडकर जी केजन्मदिन पर उनके कुछ प्रेरणादायक आदर्श हैं जिसमें समाज को आगे होकर चलना चाहिए अगर कुछ चीज बनी है तो वह सब के हितों के लिए होगी और अगर उसमें कुछ संशोधन होगा तो आने वाली पीढियां के हितों के लिए होगी बाबा साहब ने सबसे महत्वपूर्ण कार्य यह किया कि उन्होंने शिक्षा को ही शक्ति बनाया शिक्षित रहोगे तो हर चीज हासिल कर सकोगे लेकिन कुछ लोगों ने इसका गलत फायदा भी उठाया है शिक्षित होकर उच्च पद पर बैठकर उसका लाभ लेते हुए वंचितों को छोड़ देना यह बाबा साहब के वाक्य नहीं थे बाबा साहब ने यह भी कहा था कि संघर्ष बराबरी के लिए करो ना की बराबर के लिए भेदभाव तो सामने बहुत आएंगे लेकिन उस भाव में भेद न आए संविधान बना है तो उसका सम्मान होना भी बहुत जरूरी है अगर हम नए भारत में आगे बढ़ रहे हैं तो विज्ञान को भी आगे रखकर सोचना पड़ेगा क्योंकि अगर अंधविश्वास रहेगा तो समाज का विकास रुक जाएगा जो चीज आपके सामने हो रही है वही तार्किक है दूर दृष्टि आपकी कल्पनाओं को आगे बढ़ती है लिखने के लिए तो बाबा साहब जी के लिए बहुत कुछ है लेकिन ज्यादा कुछ कह नहीं पाएंगे क्योंकि बाबा जी के आदर्श पर तो अब कोई भी नहीं चल रहा है .सबको अपनी रोटी चाहिए चाहे वह कैसे भी आए .