logo

Kota.काम ऐसा करो कि आत्मा को सुकून मिले.

आज सुबह-सुबह पेपर देखा तो एक सुखद समाचार पढ़कर लगा कि इसमें कुछ लिखना चाहिए जीस तरह से इंजीनियर या अन्य तरह के लोग अपने कार्य के साथ-साथ एक दिन ऐसा ढूंढते हैं जिसमें वह अपने आप को खुशी दे पाए जीस तरह से गरीबों में खाना खिलाना अनाथ आश्रम में जाकर उनकी सेवा करना और कुछ फंड इकट्ठा करके सरकारी स्कूल में रिनोवेट करना यह बहुत अच्छी मानसिकता है जो समाज के प्रतिऐसा उदाहरण है जिसमें हम सब कुछ ना कुछ अपने आसपास कर सकते हैं खुद की खुशी तो खुशी लगती है लेकिन अगर दूसरों के साथ खुशी मनlते हैं तो वह अंतर आत्मा को सुखद एहसास दिलाता है इस फोटो को और इस न्यूज़ को पढ़कर आप भी आनंदित होइए
Sandeep kumar sahu
Kota

8
959 views