logo

मुजफ्फरनगर में अलग संप्रदाय के 02 बैंक कर्मियों से मारपीट करने वाले छह हमलावर खालापार पुलिस ने गिरफ्तार किंए

मुजफ्फरनगर में अलग संप्रदाय के 02 बैंक कर्मियों से मारपीट करने वाले छह हमलावर खालापार पुलिस ने गिरफ्तार किंए

मुजफ्फरनगर शहर में जिस समय श्री बालाजी महाराज की भव्य शोभा यात्रा निकाल रही थी इस दौरान कुछ युवकों ने खालापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत दर्जी वाली गली के सामने ग्राम सुजुडू से लोन की किस्त जमा करा कर लौट रहे उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के महिला व पुरुष 2 कर्मियों को रोककर उनसे जमकर मारपीट कर दी। इनमें एक महिला कर्मचारी जो मोहल्ला खालापार की ही रहने वाली है जबकि पुरुष कर्मचारी जो शामली जिले के थानाभवन का रहने वाला है दूसरे समुदाय का था। इसी कारण इन बैंक कर्मियों से मारपीट की गई। उर्त्कष स्मॉल फाईनेंस बैंक के कर्मियो के साथ कुछ व्यक्तियों द्वारा दुर्व्यवहार व मारपीट की घटना की सूचना पर थाना खालापार पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया और जांच पड़ताल करने के बाद हमलावरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। इस घटना के कुछ प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बनाए गए वीडियों के आधार पर जांच करके पुलिस ने मारपीट करने वालों को चिंहित कर 06 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया है। स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता
1.सरताज पुत्र इकबाल निवासी दर्जी वाली गली खालापार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
2.शादाब पुत्र जाकिर निवासी दर्जी वाली गली खालापार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
3.मोहम्मद उमर पुत्र मोहम्मद शहजाद निवासी दर्जी वाली गली खालापार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
4.अर्श पुत्र अरशद दर्जी वाली गली खालापारथाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
5.शोएब पुत्र इरशाद निवासी दर्जी वाली गली खालापार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
6.शमी पुत्र एहसान दर्जी वाली गली खालापार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।

0
1428 views