आमंत्रण
- - :आमंत्रण :-
- सहर्ष सूचित करना है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी " झारखण्ड मजदूर कल्याण संघ " के तत्वाधान में बाबा साहेब भीम राव अम्बेदकर जयन्ती समारोह " दिनांक 14/04/2025 को दिन के 11 बजे सर्वांगीण विकास परिषद, गुदिया ( महागामा ) के प्रांगण में होना सुनिश्चित है ।
- उक्त समारोह की अध्यक्षता श्री राजेश रंजन ,पूर्व विधायक - सह - केन्द्रीय अध्यक्ष, झारखण्ड मजदूर कल्याण संघ करेंगे तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम श्री पंचम पासवान म्यूजिकल ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा।
- वर्णित कार्यक्रम में आप सभी सादर आमंत्रित हैं ।🙏
-
- निवेदक : - रामप्रीत शर्मा, बबलू राय, कामदेव महतो, कमलेश्वरी यादव, संजय रविदास, किशोरी मरण्डी, अशोक यादव, सौरभ कुमार एवं, झा म क सं के पदाधिकारी गण।
-