logo

रात्रि कालीन शासकीय कर्मचारी अंतर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज...... 2025

रात्रि कालीन शासकीय कर्मचारी अंतर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज...... 2025

लैलूंगा में रात्रि कालीन शासकीय कर्मचारी अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें उद्घाटन 11.4.2025 को मुख्य अतिथि सुश्री अच्छा गुप्ता जी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लैलूंगा, अध्यक्षता श्री एस आर सिदार विकासखंड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में संपन्न हुआ, उक्त रात्रि कालीन प्रतियोगिता में अंतर जिला अंतर विकासखंड सभी विभाग में कार्यरत समस्त कर्मचारियों का यह सुनहरा आयोजन विकासखंड लैलूंगा में शिक्षक टीम आयोजन समिति के अगुवाई में किया जा रहा है जिसमें दूर-दूर से अन्य जिले अन्य विकासखंड से समस्त शासकीय कर्मचारी का 32 टीमों का प्रवेश हुआ है जिसका समापन दिनांक 16/04/2025 को मुख्य अतिथि श्री रवि भगत भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष (खिलाड़ी कोच) एवं अध्यक्षता श्री दीपक सिदार जी जिला पंचायत उपाध्यक्ष रायगढ़ के उपस्थिति में संपन्न होने जा रहा है उक्त प्रतियोगिता रात्रि कालीन समस्त कर्मचारी के उपस्थित टीम में संपन्न हो रहा है...


आयोजक - शिक्षक टीम लैलूंगा

373
17844 views