logo

कल रात की घटना लगभग 10:00 बजे की है मोहनपुर चौक में मोबाइल टाइगर के द्वारा मारपीट दुकानदार के साथ किया गया

कल रात में जो घटना हुई मोहनपुर चौक में एक दुकानदार के साथ दुर्व्यवहार किया गया मोबाइल टाइगर जो रात में ग्रस्त करते हुए एक दुकानदार से उसने पान मसाला गुटका मांगा दुकानदार ने ले जाकर पहुंचा दिया उसके बाद उसने एक सीक्रेट मांगा सिगरेट नहीं देने पर मोबाइल टाइगर ने दुकानदार संतोष कुमार पंडित को बेरहमी से पीटा और पुलिसकर्मी नशे में थे ऐसे में पुलिस प्रशासन अगर नशे में एक दुकानदार को इस तरह बेरहमी से पीटा जाता है तो आम पब्लिक का क्या होगा जबकि पुलिस प्रशासन नशे पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है हर जगह इसका मुहिम चलाए जा रहा है कि नशा मुक्ति करो लेकिन यहां पर उल्टा दिखाई दे रहा है अगर प्रशासन नशे में ही रहे तो पब्लिक का क्या करेगा बहुत दुःख की घटना है जो एक दुकानदार के साथ इस तरह मारपीट किया जाता है ऐसा व्यवहार प्रशासन के द्वारा ना किया जाए गोड्डा जिला के एसपी से अनुरोध है और थाना प्रभारी महोदय से अनुरोध है कि कड़ी से कड़ी व्यवस्था की जाए और उसे न्याय दिलाया जाए

0
475 views