logo

खाली कूंए में गिरा गौवंश एक की मौत दूसरे को सुरक्षित निकाला


श्योपुर। जिले की तहसील विजयपुर में ग्राम अन्दूपुरा में खेत में बने हुए कुएं में दो गौवंश गिर पड़े जिसमें एक की मौत हो गई एवं दूसरा जख्मी हो गया।

अन्दूपुरा से खबर मिलते ही विजयपुर गौ रक्षक टीम तत्काल अन्दूपुरा पहुंची एवं ग्रामीणों की सहायता से रस्सों के माध्यम से जीवित गौवंश को बाहर निकाला गया।

मौके पर गौ रक्षकों में सुभाष शर्मा ,भास्कर पाठक, आशीष पाठक,नितेश उपाध्याय,विष्नू समाधिया, खुर्शीद अहमद, रविकांत कौशिक, सुशील शर्मा एवं एन एस यू आई के विधानसभा अध्यक्ष शिवम् मुद्गल तथा पशु चिकित्सक एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

वहीं एन एस यू आई के विधानसभा अध्यक्ष शिवम् मुद्गल ने शासन व प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि विजयपुर नगर में भी आए दिन गौवंश से संबंधित दुर्घटनाएं होती रहती है कभी गौवंश स्वयं संकट में पड़ जाता है तो कभी किसी वाहन से टकराकर चोटिल हो जाता है विजयपुर नगर में एक भी गौशाला नहीं है जिसके कारण गौवंश आते दिन चोटिल होता है तो कभी मरता है। गौरक्षकों के द्वारा कई बार नगरीय व तहसील प्रशासन को ज्ञापन व आवेदन पत्र देकर चेताया है लेकिन अभी तक गौवंश से संबंधित सुरक्षा के लिए कोई कड़ा कदम नहीं उठाया गया है।

गौवंश के नाम पर वोट मांगने वाली सत्ताधारी पार्टी के विजयपुर प्रतिनिधियों के द्वारा कभी कोई कदम नहीं उठाया गया है। कमलनाथ सरकार ने गौशालाओं का निर्माण करवाया आज सत्ताधारी पार्टी के राज्य में गौवंश की हालत गंभीर है इन्होंने गौ वंश के नाम का सिर्फ वोट बैंक बनाया है।

126
14671 views