logo

Motihari: आइसक्रीम फैक्ट्री का कंप्रेशर फटा, संचालक के चिथड़े

छपवा-रक्सौल मुख्यमार्ग-527 डी के किनारे जनता चौक के समीप संचालित पवन फ्रूट आइसक्रीम फैक्ट्री का कंप्रेशर शनिवार की शाम ब्लास्ट हो गया.Motihari: सुगौली (पूचं) .थाना क्षेत्र के छपवा-रक्सौल मुख्यमार्ग-527 डी के किनारे जनता चौक के समीप संचालित पवन फ्रूट आइसक्रीम फैक्ट्री का कंप्रेशर शनिवार की शाम ब्लास्ट हो गया. इसमें संचालक के चिथड़े उड़ गए. कमरे के एस्बेस्टस की छत उड़ गई. धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी. धमाका सुनकर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए. मृतक की पहचान सुकुलपाकड़ पंचायत के बेलवतिया गांव निवासी ब्रह्मदेव सहनी के पुत्र पवन कुमार सहनी उर्फ मिंटू सहनी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि ब्रह्मदेव सहनी के आवासीय परिसर में 10 वर्षों से आइस फैक्ट्री चल रही थी. पिछले वर्ष मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत ब्रह्मदेव सहनी के छोटे पुत्र पवन कुमार सहनी द्वारा इसका नामकरण कर संचालित किया जाने लगा. वही इसका मालिक था. फैक्ट्री से बड़े पैमाने पर बर्फ का भी उत्पादन होता है. इसे आसपास के इलाकों में ठेले से बेचा जाता है. जानकार बताते हैं कि संचालक फैक्ट्री की कंप्रेशर मशीन को चेक कर रहा था. बताते हैैं कि फैक्ट्री में संचालक के अलावा और लोग भी थे. वह थोड़ी देर पहले बाहर निकले थे. संचालक मशीन ठीक करने के बाद बगैर कंप्रेशर मीटर लगाए उसमें गैस भरने लगा. अत्यधिक गैस भरने से कंप्रेशर फट गया. तेज धमाके से आसपास के लोग दहशत में आ गए. धमाका इतना तेज था कि मशीन के कमरे के एस्बेस्टस की छत भी उड़ गयी. मशीन के पास काम कर रहे संचालक पवन कुमार सहनी उर्फ मिंटू सहनी के जगह-जगह मांस के लोथड़े बिखर गए. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने दल-बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हादसे के बाद फैक्ट्री का संचालक परिवार बदहवास हो गया है. सबका रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि ब्रह्मदेव सहनी सुकुलपाकड पंचायत के मुखिया रह चुके हैं. उनके दो पुत्र हैं. बड़ा बेटा अभियंता है. दूसरा पवन आइसक्रीम फैक्ट्री का संचालन करता था.

4
1925 views
1 comment