logo

हनुमान जयंती के इस अवसर पर कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया

भुरकुंडा कोयलांचल, भदानीनगर, बासल, सयाल-उरीमारी सहित आसपास क्षेत्रों के विभिन्न मंदिरों में संकटमोचन भगवान हनुमान जी की जयंती शनिवार को विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। सुबह से ही हनुमान जी के मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रही। इस अवसर पर विशेष पूजा अर्चना, भजन-कीर्तन और

प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर भगवान हनुमान के समक्ष मत्था टेक अपने

घर-परिवार और क्षेत्र की हरियाली-खुशहाली की कामना की। भगवान हनुमान की जंयती के अवसर पर

कोयलांचल भुरकुंडा, भदानीनगर, बासल सहित आसपास क्षेत्र के हनुमान मंदिरों को भव्य तरीके से

सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने भगवान हनुमान की पूजा कर सुख-समृद्धि और संकटों से रक्षा की कामना की। पंडितों के अनुसार चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जी का जन्म हुआ था, इसीलिए हर वर्ष इस दिन को हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता है।
। इधर भुरकुंडा बाजार स्थित इच्छा पुरन प्राचीन हनुमान मंदिर खोपड़िया बाबा धर्मशाला में भगवान हनुमान जी की पंडित नंदकिशोर मिश्रा द्वारा पूरे विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना की गई। वहीं संध्या में महाआरती, हनुमान चालीसा का पाठ, अखंड कीर्तन और खीर महाप्रसाद का वितरण किया

1
222 views