logo

आज नगर में बही आस्था की बयार। बाला जी मंदिर में लगी भक्तों की कतार।।

ताल :- ताल और आस पास के क्षेत्रों में श्री हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया श्री अम्बे माता मंदिर परिसर में स्थित श्री हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया दिन में हवन पूजन और सायंकाल आकर्षक श्रृंगार किया गया और महा आरती उतारी गई इसी प्रकार श्री बाला जी का बाग स्थित श्री हनुमान जी महाराज का आकर्षक श्रृंगार किया गया और महा आरती उतारी गई निम चौक,चूड़ी बाजार, कीर्तन कुइयां, rmd कॉलोनी नेगरुन रोड सहित सभी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई थी। श्री खेड़ा पति हनुमान जी महाराज मकनपूरा के मंदिर पर श्रृद्धालुओं का तांता लगा रहा। पावन धाम आश्रम बट वाडिया में भी आकर्षक श्रृंगार किया गया

27
456 views