logo

राष्ट्रीय ओरल हेल्थ कार्यकृम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर के तहत ग्राम महुआबाँध और रगोलिया बुजुर्ग मे स्वास्थ कैम्प लगाकर देखे 84 मरीज और बनाये गये 10 आयुष्मान वय बन्दना कार्ड

ब्लॉक जैतपुर जिला महोबा
राष्ट्रीय ओरल हेल्थ कार्यकृम के अंतर्गत महुआबाँध और रगोलिया बुजुर्ग मे स्वास्थ कैम्प लगाकर देखे 84 मरीज और बनाये गये 10 आयुष्मान वय बन्दना कार्ड
(वय बन्दना कार्ड 70 या उससे अधिक आयु के नागरिको को उनकी सामाजिक आर्थिक स्थिति के बाबजूद 5 लाख रूपये का AB PM JAY के तहत पाँच लाख तक का इलाज करवा सकते है)
सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र जैतपुर से आई स्वास्थ टीम ने कैम्प लगा महुआबाँध मे मुँह से सम्बंधित 59 मरीज देखे और रगौली मे 25 मरीज देखे और नि:शुल्क दवाये दी टीम प्रभारी डाँ आशीष तिवारी ने लोगो को तम्बाखूब्यसन से बचने का आह्वान किया आयुष्मान मित्र उमेश ने 10 वय वन्दना कार्ड बनाये इस मौके पर डाँ आशीष तिवारी,डाँ अभिषेक कुमार,डेन्टल हाईजीनेस्ट मु आरिफ,सी एच ओ सोनम,आयुष्मान मित्र उमेश कुमार,ए एन एम नीलम सहित आशाओ का सहयोग रहा

1
417 views