logo

खेरे धाम सिंग्रामपुर में 501 घट जाबारे का हुआ विसर्जन

सिंग्रामपुर // खेरे धाम में चैत्र नवरात्रि व हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर 501 घटों जाबारे की भव्य शोभायात्रा निकाली गई , जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस धार्मिक अनुष्ठान में मां भगवती की भव्य प्रतिमा की स्थापना की गई और 231 अखंड ज्योतियों के साथ 501 घट कलशों की स्थापना की गई। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बडे धूमधाम के साथ निकली, जहां श्रद्धालुओं ने भक्ति गीत गाते हुए मां के जयकारे लगाए।वही कुछ लोगो को माता की सवारी भी आयी यह यात्रा नगरवासियों के लिए एक श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक बन गई। नवरात्रि जैसे उत्सवों के माध्यम से स्थानीय परंपराएं, रीति-रिवाज और धार्मिक आस्था को पीढ़ी दर पीढ़ी संजोया जाता है। इससे युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति की जड़ों से जुड़ने का अवसर मिलता है। शोभायात्रा का समापन जवारों के विसर्जन के साथ हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने अपनी भावनाएँ व्यक्त कीं और मां भगवती के प्रति अपनी आस्था को प्रगट किया। इस कार्यक्रम ने स्थानीय संस्कृति और धार्मिकता को और भी समृद्ध किया है।
वन्दे भारत न्यूज़ सिंग्रामपुर दमोह

6
4679 views