logo

*भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री सुरेश म्हात्रे उर्फ बाळ्या मामा के प्रयासों को मिली सफलता*

भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के लोकप्र से बदलापुर मार्ग पर तीसरी और चौथी लाइन तथा कल्याण से आसनगांव के बीच चौथी लाइन का कार्य जल्द शुरू
भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री सुरेश म्हात्रे उर्फ बाळ्या मामा के निरंतर और प्रभावी प्रयासों को आज महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। अपने लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों के लिए रेल सेवाओं के आधुनिकीकरण और सुधार हेतु उन्होंने लगातार वरिष्ठ मंत्रियों के साथ संवाद साधा, स्थानीय समस्याओं को समय पर उठाया और अब इन प्रयासों को ठोस रूप में सफलता मिली है।

केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी ने आज घोषणा की है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र के 132 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से रेलवे स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी – स्वच्छता, सुरक्षा, यात्रियों की सुगम पहुँच और ठहराव को प्राथमिकता दी जाएगी।

स्टेशनों की संरचना पूरी तरह यात्री केंद्रित होगी, जिसमें उन्नत प्रतीक्षालय, आधुनिक प्रवेश द्वार, लिफ्ट, एस्केलेटर, स्वच्छ शौचालय और डिजिटल सूचना प्रणाली जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं को शामिल किया जाएगा।

इसके साथ ही कल्याण से बदलापुर मार्ग पर तीसरी और चौथी लाइन तथा कल्याण से आसनगांव के बीच चौथी लाइन का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। इन नई लाइनों के निर्माण से उपनगरीय रेलवे सेवाओं की गति में वृद्धि होगी, ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकेगी और यात्रा का समय एवं भीड़ दोनों में कमी आएगी। इससे दैनिक यात्रियों का सफर और अधिक तेज़, सुरक्षित और सुविधाजनक हो जाएगा।

यह उपलब्धि सांसद श्री सुरेश म्हात्रे (बाळ्या मामा) जी के अथक प्रयासों और जनसेवाभावी दृष्टिकोन का प्रत्यक्ष परिणाम है। वे भविष्य में भी अपने लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों की अपेक्षाओं को पूर्ण करने और सुविधाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।

13
9513 views