सुशासन तिहार शिविर जमगहना में मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति, पदोन्नति, क्रमोंन्नति प्रदान करने हेतु मांग पत्र सौंपा
कोरिया बैकुंठपुरसमोद कुमार दुबे ने सुशासन तिहार क़े तहत ग्राम पंचायत कार्यालय जमगहना, विकास खंड बैकुंठपुर, जिला कोरिया छत्तीसगढ़ में नोडल अधिकारी श्री जयप्रकाश सिंह जी, सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती सीता कुंवर सिंह जी को मोदी क़े गारेंटी के तहत सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति, पदोन्नति, क्रमोंन्नति प्रदान करने हेतु मांग पत्र सौंपा उन्हें आशा नहीं विश्वास है उनकी मांग पूरी होगी।