logo

विधायक कमलेश्वर डोडियार ने पुलिस अधीक्षक को की आठ शराब दुकानों से बिना नंबर प्लेट की 80 मोटरसाइकिलों पर अवैध शराब का परिवहन की शिकायत

*प्रेस नोट*

*अस्सी किलो मीटर प्रति घंटा की तेज रफ़्तार से विभिन्न गांवों में घर-घर अवैध शराब की बिक्री*

सैलाना/रतलाम। सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कार्यालयीन पत्र क्रमांक 103/अपच/2025 दिनांक 06.04.2025 का हवाला देते हुए पुलिस अधीक्षक रतलाम को पत्र लिखकर बिना नंबर प्लेट वाली मोटर साइकिलों से अवैद्य शराब बिक्री की शिकायत की।
विधायक ने पत्र में बताया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र 221 सैलानी के करीब 500 अवैध डायरियों पर शराब दुकान विभिन्न गांव में संचालित हो रही है जिस संबंध में दिनांक- 06.04.2025 को मेरे कार्यालय पत्र क्रमांक 103/अपच/2025 के द्वारा आपको अवगत भी करवा दिया था एवं अवैध शराब बिक्री से लगातार बढ़ रहे गंभीर अपराधों के संबंध में भी अवगत करवाया था।
डोडियार ने बताया कि विभिन्न गांवों तक ₹25000 सिक्योरिटी की डायरी पर अवैध रूप से संचालित शराब दुकानों को बिना नंबर प्लेट की करीब 80 मोटरसाइकिलों पर सप्लाई की जा रही है। मोटरसाइकिलों पर शराब सप्लाई करने के दौरान वाहन चालक मुंह पर कपड़ा बांधकर 80 किलोमीटर प्रति घंटा अर्थात बहुत तेज गति से चलाते हैं वही आए दिन गांव में सड़क दुर्घटना में लोगों के मृत्यु की खबर आम बात बन गई है। जिससे आम जन मानस में गांव में अवैध शराब बिक्री एवं बहुत तेज रफ्तार के साथ बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिलों पर अवैध शराब परिवहन एवं आपूर्ति पर आक्रोश दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। डोडियार ने मांग की कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिलों को जप्त कर राजसात की कार्यवाही करते हुए लाइसेंसी शराब दुकान से मोटरसाइकिलों पर शराब सप्लाई करने के लिए अवैध शराब देने वाले दुकानदारों एवं बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल पर अवैध शराब गांव-गांव सप्लाई करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

0
45 views