logo

पडरौना, जनपद कुशीनगर में प्रतिदिन लगे घंटों जाम की समस्या।

पडरौना में घुसते ही छावनी जहां तहसील है वहां से जाम लगना शुरू होता है और पूरे पडरौना शहर जाम लगा रहता है। घंटों घंटों लोग इस कड़ी धूप में जाम में फंसे रहते है। मरीज लिए एंबुलेंस भी इस जाम के कारण फंसे रहते है, जिससे कई इमरजेंसी मरीज की मृत्यु भी हो जाती है। पडरौना में हर चौराहे पर भीड़ लगी रहती है। मैं AIMA के माध्यम से अपनी पीड़ा और जनपद वासियों की पीड़ा सरकार तक पहुंचाना चाहता हूं। क्योंकि यहां के जनप्रतिनिधियों को कुछ दिखाई नहीं देता है। मुझे विश्वास है कि AIMA के माध्यम से ही इस समस्या का निजाद हो सकता है।

0
17 views