logo

वक्फ संशोधन को लेकर अमदाबाद में शांतिपूर्ण जुलूस निकाला गया।*

*वक्फ संशोधन को लेकर अमदाबाद में शांतिपूर्ण जुलूस निकाला गया।*

कटिहार जिले के अमदाबाद क्षेत्र में एक शांतिपूर्ण जुलूस निकाला गया। यह जुलूस दोपहर 2 बजे बैरिया फील्ड से शुरू हुआ, जो पहारपुर बांध, पश्चिम टोला पहारपुर, नीरपुर चन्नी, गोपालपुर चौक और अमदाबाद करबला से होता हुआ इंद्रावती उच्च विद्यालय फील्ड, अमदाबाद पर आकर समाप्त हुआ। आयोजकों ने बताया कि इस जुलूस का उद्देश्य मुस्लिम समुदाय द्वारा दान की गई वक्फ संपत्तियों की रक्षा के लिए जन-जागरूकता फैलाना और सरकार के इस संशोधन बिल के प्रति अपना विरोध दर्ज कराना है। बिल के माध्यम से वक्फ की संपत्तियों—जैसे मस्जिद, मदरसा, ईदगाह, कब्रिस्तान, मजार, खनकाह व अन्य धार्मिक स्थलों—के अस्तित्व और स्वायत्तता पर खतरा मंडरा रहा है। जुलूस में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को रखा और सरकार से बिल को वापस लेने की अपील की।मौके पर पुलिस प्रशासन की पूरी निगरानी रही

5
313 views