तेज बवंडर के कारण 11000 की विद्युत लाइन पर गिरा कुछ हिस्सा पेड़ का टूटकर
दिनांक 11 अप्रैल समय लगभग 6:00 बजे शाम को ग्राम पंचायत जीजोत तहसील कुचामन सिटी जिला डीडवाना कुचामन राजस्थान के ग्राम पंचायत जीजोत के रूरल एरिया की 11000 की लाइन पर पेड़ का कुछ हिस्सा टूटकर गिर जाने के कारण लाइन के ऊपर ही अटक गया जिसको ग्रामीण जीवन ने खुद ही जीएसएस में फोन करके लाइन नहीं देने की बात करके पेड़ के हिस्से को लाइन के ऊपर से हटाया गया ग्राम पंचायत जीजोत में आज भी 11000 की लाइन के ऊपर कई जर्जर पेड़ खड़े हैं जो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है उनको हटाने की आवश्यकता है जिसकी और विद्युत विद्युत मंडल अजमेर के कर्मचारी आज भी ध्यान नहीं दे रहे हैं कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है यह घोर लापरवाही लाइनमैन की है जो पेड़ लाइन के लिए हानिकारक है उनको नहीं हटाया जा रहा है