
गांव चलो अभियान में सांसद चाहर ने मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां
आगरा:-भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के तहत ग्रामीण विधानसभा के ब्लाक अकोला क्षेत्र के दलित बाहुल्य धनौली में गांव चलो अभियान का आयोजन हुआ। इस अवसर पर किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने कार्यक्रम में भाग लिया।
सांसद राजकुमार चाहर ने मोदी सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियां गिनाईं। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विदेश नीति और आर्थिक मोर्चे पर देश आगे की तरफ अनवरत बढ़ रहा है। केंद्र और राज्य सरकार की सच्ची विकास नीति के भारत देश के प्रत्येक वर्ग के जनों के हित में है। विपक्ष पूरे प्रदेश में भ्रम फैला कर सच्चाई को दबाना चाहता है, वह चाहता है कि क्षेत्र के साथ साथ वहां लोगों का मानसिक और आर्थिक विकास न हो और वे डर में रहकर अपनी तरक्की के पथ से हट जाएं।
सांसद राजकुमार चाहर ने कहा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने संविधान बनाया ओर उन्होंने दलित की,अनुसूचित जाति की,पिछड़े वर्ग की,वंचित,शोषित,आदि की लड़ाई को लड़ा। बाबा साहब ने अपना पूरा जीवन उन वर्गों के लिए लगाया जो वर्ग बहुत पिछड़ गए थे,बहुत पीछे रह गए,काम मे पढ़ाई में व्यापार में सब मे पिछड़ गए थे तो उनके हक ओर अधिकार की लड़ाई किसी ने लड़ी थी वो थे बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर।
श्री चाहर ने कहा बाबा साहब का जब देहांत हुआ था उनके देहांत के बाद तब उनके अंतिम संस्कार के लिए किसी कांग्रेस पार्टी ने जिसका राज दिल्ली में चलता था उसने 5 वर्ग गज बाबा साहब के अंतिम संस्कार के लिए नही दी थी। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी ने 60 साल के शासन काल मे जहा बाबा साहब का जन्म हुआ,जहा बाबा साहब ने लंदन में वकालत की पढ़ाई की,जहा बाबा साहब ने अंतिम सांस ली इन सभी जगहों पर कांग्रेस पार्टी ने 60 साल में कभी कहि एक ईंट लगाने का कार्य नही किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपनी सरकार में जहा बाबा साहब का जन्म हुआ, जहा उन्होंने लंदन से वकालत की पढ़ाई की,जहा अंतिम सांस ली उन सभी जगहों पर बाबा साहब के नाम से मोदी सरकार ने कॉलेज,भवन,हॉस्पिटल,संग्रालय आदि बनवाने का कार्य किया है।
वही सांसद चाहर ने गांव चलो अभियान के तहत घर घर,जाकर मोदी सरकार के 11 साल के कार्यकाल की प्रमुख योजनाओ ओर उपलब्धियों की जानकारी देकर विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया।
इस दौरान पूर्व विधायक कालीचरण सुमन जी,उपेंद्र सिंह जी,हीरा सिंह जी,लाल सिंह लोधी जी,मंडल अध्यक्ष फ़ौरन सिंह जी,प्रधान उमा कुमारी जी, निहाल सिंह भोले जी,महाराज सिंह राजपूत जी,बदन सिंह जी,राधा तोमर जी,आदि।