लखनऊ नगर निगम की लापरवाही और अनियमितता
मड़ियांव क्षेत्र में पिछले 2-3 साल से नाले का पानी बरसात में लोगो के घरों में भरने जैसी समस्या से जूझ रहा है, जिसका अनेकों बार यहां की पार्षद रश्मि सिंह और यहां के नगर निगम में की जा चुकी है , परन्तु इसपर कोई भी कार्य नहीं शुरू किया गया, इस बार भी बरसात का महीना नजदीक है और इसकी सफाई नहीं हुई और न ही नाले के टूटे ढक्कनों को बंद किया गया।
नगर निगम की लापरवाही या ये आलम है कि 20+ से ज्यादा शिकायत ऑनलाइन की गई पर उसकी कोई भी सुनवाई हो ही नहीं रही है।
पता - बसंत विहार कॉलोनी, सीतापुर रोड, मड़ियांव
परशुराम मंदिर के पास, 226021