शहर के दुर्गा मार्केट में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो दुकानों में की चोरी
सुल्तानपुर..शहर के दुर्गा मार्केट में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो दुकानों में की चोरी बगल की सीढ़ी से चढ़कर छत के रास्ते उतरे चोरों ने नगदी व माल पर किया हाथ साफसुबह दुकान खुलने पर दुकानदार ने अस्त व्यस्त पाया सामान तो उड़े होश सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई चोरों की तस्वीर सूचना पर नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह के निर्देश पर पहुंचे चौक के चौकी इंचार्ज शिवानंद यादव जांच पड़ताल में जुटे व्यापारियों की तहरीर पर केस दर्ज करने की तैयारी में नगर कोतवाली पुलिसदुर्गा मार्केट में जेके मशीनरी स्टोर व श्री दुर्गा मशीनरी स्टोर को बनाया चोरों ने निशानाचोरी की घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश