logo

सामाजिक सरोकार से जुड़े छात्राएं -कुलपति प्रो सुदेश

खानपुर कलां -11 अप्रैल। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां के राजनीति विज्ञान विभाग एवं इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के संयुक्त तत्वावधान में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. रामपाल ने की। डॉ रामपाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और डॉ. अंबेडकर के जीवन, संघर्षों एवं सामाजिक न्याय, समानता तथा संविधान निर्माण में उनके योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किए। छात्राओं ने डॉ. अंबेडकर के विचारों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता को रेखांकित किया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुदेश ने अपने संदेश में कहा कि इस तरह के आयोजन डॉ. अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ युवाओं को लोकतंत्र, समानता और सामाजिक समरसता के मूल्यों के प्रति जागरूक करने का एक प्रेरणादायक अवसर होते है तथा उन्हें भविष्य में भी सामाजिक सरोकारों से जुड़ने के लिए प्रेरित करते है।
फोटो कैप्शन :-03 छात्राओं के साथ डॉ रामपाल व अन्य 

25
715 views