IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग के हार के बाद धोनी ने क्या कहा किसको ठहराया जिम्मेदार
दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से रौंदा, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बताई हार की बड़ी वजह
मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से रौंदा। ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली पूरे मैच में महेंद्र सिंह धोनी की टीम पर हावी नजर आई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की टीम ने सुरेश रैना (54) और सैम करन की 15 गेंदों में खेली गई 34 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 7 विकेट खोकर 188 रनों का मजबूत टोटल खड़ा किया। हालांकि, पृथ्वी शॉ (72) और शिखर धवन (85) की सलामी जोड़ी ने चेन्नई की गेंदबाजी से खिलवाड़ करते हुए इस 189 रनों के लक्ष्य को 18.4 में ही हासिल कर लिया।
हार के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने टीम के गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया।