logo

बेहतर, संवेदी समाज बनाने के लिए मीडिया की विशेष भूमिका-डॉ सुनीत मुख़र्जी

भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां के समाज कार्य विभाग द्वारा समाज कार्य शिक्षकों के लिए आयोजित "सामाजिक सुरक्षा " पर सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय,भारत सरकार के राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संस्थान के सहयोग से सामाजिक चेतना जागृत करने के संकल्प से आयोजित तीन दिवसीय क्षेत्रीय स्तर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हो गया। समापन सत्र की अध्यक्षता समाज कार्य विभाग की अध्यक्षा डॉ मंजू पंवार ने की।
कार्यक्रम के अंतिम दिन के पहले सत्र में महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय रोहतक के पूर्व निदेशक जन संपर्क व पत्रकारिता विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ सुनीत मुख़र्जी ने "सामाजिक सुरक्षा में मीडिया और नेटवर्क की भूमिका" पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की बेहतर, संवेदी समाज बनाने के लिए मीडिया की विशेष भूमिका है। विभिन्न मीडिया टूल्स के उपयोग द्वारा सामाजिक कार्यो का रास्ता प्रशस्त किया जा सकता है।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में जिला कार्यक्रम अधिकारी सोनीपत श्री दिलबाग ने "गरीबी उन्मूलन और भिक्षावृत्ति की रोकथाम में सामाजिक कार्य शिक्षा की भूमिका" पर चर्चा की। उन्होंने बताया की लोगों का अशिक्षित तथा जागरूकता में कमी होना भी समाज में गरीबी तथा भिक्षावृति को बढ़ावा देती है ।सरकार द्वारा लोगों की जीवन गुणवत्ता के विकास के लिए बहुत सी योजनाओ को लाया गया है।समाज से भिक्षावृत्ति तथा गरीबी को हटाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूकता एवं पुनर्वास जैसी सेवाएं दे सकते है।

सामाजिक विज्ञान संकाय अधिष्ठाता प्रोफेसर रवि भूषण ने तीन दिवसीय क्षेत्रीय स्तर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन भाषण दिया गया । उन्होंने सभी प्रतिभागियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने पर धन्यवाद भी दिया।
फोटो कैप्शन :- 02 प्रतिभागियों के साथ कार्यक्रम के अतिथि।

5
643 views