
11 अप्रैल 2025: एनआईए ने कोर्ट से राणा की 20 दिन की रिमांड मांगी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर 18 दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया.
26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana 26/11 master mind) को गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अमेरिका से भारत लाया गया. इससे पहले यूएस ने कड़ी सुरक्षा के बीच कैलिफोर्नियां में राणा को भारतीय अफसरोंं को सौंपा. जिसकी पहली तस्वीरें सामने आ गई है. दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर शाम 6.22 बजे उसकी फ्लाइट उतरी. जिसके बाद मेडिकल जांच के बाद एनआईए ने उसे एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद तहव्वुर राणा को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान पटियाला हाउस कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त नजर आई. कोर्ट के बंद कमरे में हुई पेशी में NIA ने पुलिस हिरासत की मांग करते हुए पुख्ता सबूतों का हवाला दिया है, जिनमें ईमेल्स शामिल हैं. NIA ने अदालत से कहा है कि साजिश का पर्दाफाश करने के लिए आरोपी की कस्टोडियल पूछताछ जरूरी है. एनआईए ने तहव्वुर राणा की 20 दिन की रिमांड की मांग की है. पटियाला हाउस कोर्ट ने तहव्वुर राणा को 18 दिनों के लिए NIA की रिमांड पर भेज दिया है. राणा को 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड के रूप में गिरफ्तार किया गया था.