जगदलपुर में आज दिनांक 10/04/2025 को भगवान महावीर जयंती धूम धाम से मनाया गया
भगवान महावीर जयंती जैन समाज द्वारा शोभायात्रा यात्रा झांकी चौक चौराहों होते हुए, ओसवाल भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, महावीर जयंती जैन समाज के द्वारा गोपाल रूप में चौक में विराजमान किया गया,ये एक आस्था का प्रतीक है।