जिला अध्यक्ष आगम मोर्या ने वार्ड 32 से प्रत्याशी श्रीमती रिहाना मोहम्मद रफी उर्फ बब्बू भाई के लिए वोट मांगे
बरेली। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष आदरणीय अगम मोर्य जी मीरगंज विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सुरेश गंगवार, मीरगंज विधानसभा क्षेत्र उपाध्यक्ष जनाब मोहम्मद रफ़ी खां उर्फ बब्बू भाई जिला सचिव गौरव जयसवाल जी गुलवेश उलहक, आरिफ खान नियाज़ी, समाजवादी के सभी साथी कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत वार्ड नंबर 32 के लिए ग्राम_जाम, ग्राम_गोरा ग्राम_सिरोधी में घर घर जाकर वोट की अपील की।