logo

सात दिवसीय संगीत कार्यशाला का भव्य समापन | सतीश चंद्र महाविद्यालय | नटराज सांस्कृतिक क्लब

सतीश चंद्र महाविद्यालय में स्थित भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय लखनऊ से संबद्ध नटराज सांस्कृतिक क्लब के तत्वाधान में चले सात दिवसीय संगीत( गायन एवं वादन) कार्यशाला का समापन कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बैकुंठ नाथ पांडे द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ ।लगातार 7 दिन तक चले कार्यशाला में विविध वाद्य यंत्रों जैसे तबला, ढोलक, हारमोनियम,मजीरा, बासुरी आदि का प्रशिक्षण दिया गया। वाद्य यंत्रों के अतिरिक्त छात्र- छात्राओं को राग एवं सुर का भी प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में गायन के विविध रूप जैसे गजल, कव्वाली, लोकगीत तथा गायन के अन्य रूपों पर विस्तृत व्याख्यान एवं संगीत की बारीकियां की जानकारी बलिया जनपद के जाने-माने संगीत प्रशिक्षक डॉक्टर अरविंद कुमार उपाध्याय ने दिया । समापन समारोह में कार्यक्रम संयोजक प्रो. माला कुमारी ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य रहा है कि छात्र/ छात्राओं को संगीत के विविध वाद्य यंत्रों को संचालित कर उन्हें रोजगार के अवसर भी प्रदान करना है, जहां एक और आधुनिक संगीत का बोलबाला बढ़ रहा है वही परंपरागत संगीत धीरे-धीरे पीछे होती जा रही है। ऐसे में संगीत को बढ़ावा दिया जाना आवश्यक महसूस हो रहा है। अपनी परंपरा और संस्कृति को बचाए रखने के लिए भी इस तरह के कार्यक्रमों का होना आवश्यक है। महाविद्यालय के प्राचार्य बैकुंठ नाथ पांडेय ने समापन भाषण में कार्यक्रम के संयोजक को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों की निरंतर आवश्यकता है जहां एक ओर वर्तमान आधुनिक समय में परंपरागत कलाओं और क्षेत्रीय कलाओं और गीत धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है। वहीं आधुनिक गीतों का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है क्षेत्रीय गीतों को भी आधुनिक गीतों के साथ जोड़कर गाया जा रहा है। इससे यह प्रतीत हो रहा है किकी परंपरागत गीतों में कहीं ना कहीं कमी आ रही है। वर्तमान समय में परंपरागत गीतों और वाद्य यंत्रों को बचाने की आवश्यकता है जिससे हमारी संस्कृति की रक्षा हो सके। सहयोगी प्रशिक्षक आनंद जी वर्मा, राहुल कुमार रावत की सराहनीय भूमिका रही। प्रशिक्षण में भाग लिए सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन प्रवीण कुमार पायलट जी ने किया तथा अंत में नटराज संस्कृतिक क्लब की अध्यक्ष प्रोफेसर माला कुमारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह प्रोफेसर श्रीपति यादव प्रोफेसर राम अवतार ओझा जी प्रोफेसर उमेश सिंह जी प्रोफेसर बृजेश त्रिपाठी जी डॉक्टर जे पी जी एवं छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।

21
615 views