logo

कैंट बोर्ड -सफाई ठेकेदार , प्रशासन,कैंट विधायक व मनोनीत सदस्य के खिलाफ आंदोलन होगा अखिल भारतीय सफाई मजदूर कॉंग्रेस के तत्वाधान में

*कैंट बोर्ड- सफाई ठेकेदार ,प्रशासन, कैंट विधायक व मनोनीत सदस्य के खिलाफ होगा आंदोलन*
मेरठ- कैंट बोर्ड में सफाई ठेकेदार और सफाई कर्मचारी नेताओं के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है जिस कारण कैंट बोर्ड प्रशासन भी परेशान है और जनता को भी परेशानी उठानी पड़ रही है गंदगी से त्रस्त जनता की व्यथा सुनने को उसके पार्षद भी उसके पास नही क्योंकि बोर्ड भंग चल रहा है । और इस बीच कैंट बोर्ड प्रशासन द्वारा वार्ड संख्या 4,5,6,7व 8 की सफाई व्यवस्था को लगभग 7 करोड़ रुपये वार्षिक में ठेके पर दे दिया गया है जिसके बाद उक्त ठेके के ठेकेदार ओर सफाई कर्मचारी नेताओं के बीच तकरार प्रारंभ हो गयी है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है । उक्त विषय मे कैंट बोर्ड कार्यालय स्थित यूनियन भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में सफाई कर्मचारी यूनियन "अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस शाखा छावनी परिषद मेरठ" के पदाधिकारियों द्वारा सफाई ठेकेदार , कैंट बोर्ड प्रशासन, कैंट विधायक व मनोनीत सदस्य डॉक्टर सतीश शर्मा पर उक्त सफाई ठेके में मिलीभगत के आरोप लगाते हुए इनके खिलाफ व्यापक आंदोलन शुरू करने की बात कही । सफाई कर्मचारी यूनियन पदाधिकारियों द्वारा दी गयी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है के छावनी परिषद मेरठ में सफाई कार्य हेतु पांच वार्डो में दिए सफाई के ठेके में भारी स्तर पर किए जा रहे भ्रष्टाचार , कमीशन खोरी, सफाई कर्मचारियों के मौलिक अधिकारों एवं श्रम कानूनों का हनन करने के विरोध में छावनी परिषद मेरठ के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ कैन्ट भाजपा विधायक अमित अग्रवाल एवं वर्षों से मनोनीत चले आ रहे डॉक्टर सतीश शर्मा के खिलाफ भी आंदोलन किया जाएगा। यूनियन के नेताओं का यह मानना है कि उक्त सफाई के ठेके में जिस प्रकार नियमों की अनदेखी करते हुए भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी को बढ़ावा देते हुए ठेका पारित करवाया है और पारित ही नहीं करवाया समय से पूर्व लागू भी करवाया है। इसमें सिर्फ छावनी परिषद मेरठ के प्रशासनिक अधिकारियों की ही नहीं बल्कि उक्त दोनों जनप्रतिनिधियों की भी मिली भगत है । यूनियन पदाधिकारियों ने बताया के 10 दिन पूर्व कैंट विधायक और मनोनीत सदस्य को ठेके से संबंधित सभी तथ्यों की जानकारी दी थी और उन्हें यह भी अवगत कराया गया था कि किस तरह उक्त सफाई के ठेके में सफाई कर्मचारियों को बंधुआ मजदूर बनाकर उनके मौलिक और श्रम अधिकारों का हनन किया जा रहा है किन्तु उक्त दोनों जनप्रतिनिधियों का रुख सफाई कर्मचारियों के प्रति सकारात्मक नहीं था । बल्कि ठेकेदार की ही पैरवी कर रहे थे। जिन जन -प्रतिनिधियों पर भ्रष्टाचार को रोकने का दायित्व है। यदि वही भ्रष्टाचार को बढ़ावा देंगे तो उनके खिलाफ भी आंदोलन किया जाना चाहिए । यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि आंदोलन तीन चरणों में किया जाएगा। सर्वप्रथम 11 अप्रैल को सांय 6:00 बजे महर्षि वाल्मीकि चौक पर एक सौ एक मोमबत्ती जलाकर भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजाया जायेगा। आंदोलन के दूसरे चरण में दिनांक:16 अप्रैल 2025 को प्रात:10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक छावनी परिषद कार्यालय के समक्ष मेरठ कैन्ट विधायक अमित अग्रवाल एवं मनोनीत सदस्य डॉक्टर सतीश शर्मा के खिलाफ सामूहिक उपवास किया जाएगा । अन्तिम चरण में दिनांक: 24 अप्रैल 2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं धरना शुरू कर दिया जाएगा । प्रेस वार्ता में शाखा अध्यक्ष राजू पेंटर , शाखा महामंत्री वीरेंद्र उर्फ बिट्टू , संगठन के प्रदेश मंत्री भारत सिंह आजाद , जिला अध्यक्ष सूरज सिंह टांक, जिला महामंत्री विकास गहलोत , वरिष्ठ नेता रंजीत टांक , पुजेश लोहरे, सोनू वैद, नीरज बैनीवाल, सोहन सिंह, रवि चुनियाने, दीपक टांक, आदेश गहलोत आदि मौजूद रहे।

576
11650 views