logo

बिजली की गड़गड़ाहट बनी काल—मजदूर घनश्याम की दर्दनाक मौत।

सिद्धार्थनगर। ज़िंदगी की जद्दोजहद में रोज़ कमाने-खाने निकलने वाला एक मेहनतकश मजदूर गुरुवार की सुबह मौत की चपेट में आ गया। मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के परसा गांव में तेज गरज और चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने 40 वर्षीय घनश्याम की जान ले ली। मूलतः गौरा मंगुआ गांव निवासी घनश्याम गुरुवार सुबह दिहाड़ी पर काम के लिए निकला था, लेकिन मौसम की मार से बच न सका।

बताया जाता है कि घनश्याम हर दिन की तरह अपने काम पर निकल पड़ा था, गंतव्य था ग्राम केवटलिया। पर बारिश की हल्की फुहारों ने उसे परसा चौराहे पर रुकने को मजबूर कर दिया। वहीं एक चाय की दुकान पर कुछ देर रुका, लेकिन तक़रीबन आठ बजे वह फिर से चल पड़ा।

सिर्फ दो सौ मीटर ही आगे बढ़ा था कि आसमान से एक कहर टूट पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज गर्जना और चमक के साथ बिजली गिरी और सीधे घनश्याम को अपनी चपेट में ले लिया। लोग दौड़े, उसे उठाया, अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी—डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घनश्याम अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। उसकी मौत की खबर मिलते ही घर में चीख-पुकार मच गई। पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है, बेहोश होकर कई बार गिरी।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।


36
13231 views