logo

बाइक के विवाद में खून-खराबा, युवक पर ताबड़तोड़ वार*

*बाइक के विवाद में खून-खराबा, युवक पर ताबड़तोड़ वार*

कटिहार जिले के अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत के पहाड़पुर महानंदा बांध स्थित चौक पर, एक युवक को महज़ इस बात पर चाकू मार दिया गया कि उसने अपनी बाइक देने से इनकार कर दिया।

घायल युवक की पहचान पहाड़पुर गांव निवासी शेख इसराफुल के 21 वर्षीय पुत्र शेख जावेद के रूप में की गई है ।मिली जानकारी के अनुसार, शेख जावेद अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर अमदाबाद में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। जैसे ही वह पहाड़पुर ढलान के समीप पहुँचा, उसी गांव के शेख कवील के 21 वर्षीय पुत्र नब्बीर ने उसे रास्ते में रोककर बाइक की मांग की।

बताया जा रहा है कि जब जावेद ने बाइक देने से मना किया, तो नब्बीर ने आपा खोते हुए धारदार हथियार से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। अचानक हुई इस हमले से जावेद बुरी तरह लहूलुहान होकर ज़मीन पर गिर पड़ा।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह घायल जावेद को उठाकर तुरंत अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने मौके पर प्राथमिक इलाज तो किया, लेकिन हालत गंभीर देखते हुए जावेद को तुरंत कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

वहीं इस मामले को लेकर पीड़ित युवक के पिता शेख इसराफुल ने अमदाबाद थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने स्पष्ट तौर पर हमलावर शेख नब्बीर का नाम लिया है और पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

गांव में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है, और लोग इस तरह की हिंसा पर गहरी चिंता जता रहे हैं।

191
6957 views