logo

ईको पार्क की सुरम्य पहाड़ियों के बीच हमीरगढ़

हमीरगढ़(योगेश पारीक कान्याखेड़ी) ईको पार्क की सुरम्य पहाड़ियों के बीच स्थित बांछोडा वन क्षेत्र के वन्यजीवों को ग्रीष्मकालीन पेयजल आपूर्ति सेवा वन्य जीव प्रेमियों की पहल से शुरू कर दी गई यह जानकारी देते हुए विश्वास फाउंडेशन भीलवाड़ा के अध्यक्ष आसाराम मावत ने बताया कि दुर्गम वन क्षेत्र के वन्यजीवों के लिए वाटर होल मैं टैंकर से जलापूर्ति के लिए वन्य जीव प्रेमी निर्मला भडकत्या,निर्मला बुलिया द्वारा दो-दो टेंकर एंव विनीता व्यास द्वारा एक टैंकर तथा समाजसेवी अनिल कुमार बंग ने पांच तथा कृष्ण गोपाल लड्ढा नै दो टैंकर पानी डलवाने की सहमति व्यक्ति की है । वन्य जीव प्रेमियों का आभार व्यक्त करते हुए इको पार्क प्रभारी हरिशंकर बिश्नोई एवं पीपल फुल एनिमल अध्यक्ष सत्यनारायण व्यास, भोना गुर्जर ने बताया कि पेयजल आपूर्ति रामनवमी के अवसर पर अपराहन मैं शुरू कर दी गई है वन्य जीव प्रेमियों की सेवा से क्षेत्र के दुर्लभ वन्य जीव को भीषण गर्मी में चैत्र, वैशाख एवं ज्येष्ठ के महीने में हल्क हल्क तर करने के लिए नहीं भटकना पड़ेगा।

Tags: #YOGESHPAREEK #BHILWARA #HAMIRGARH #राजस्थान @aimamidia

10
2124 views
1 comment  
  • Yogesh Kumar Pareek

    जय श्री राम