तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से जगह जगह पानी हुआ जमा
बैरीडीह लालगंज में बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है लेकिन बारिश की वजह से दौना मोड़ बैरीडीह रोड के किनारे जलभराव की स्थिति है, वाहनों की रफ्तार थमने से यातायात प्रभावित है. लालगंज लहुआ रोड पर रोड के किनारे पानी की निकाशी एवं पटरी ना बनने के कारण जगह जगह पानी जमा हो गया है
बैरीडीह दौना मार्ग पर भी जगह जगह पानी का जमाव देखने को मिला