logo

तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से जगह जगह पानी हुआ जमा

बैरीडीह लालगंज में बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है लेकिन बारिश की वजह से दौना मोड़ बैरीडीह रोड के किनारे जलभराव की स्थिति है, वाहनों की रफ्तार थमने से यातायात प्रभावित है. लालगंज लहुआ रोड पर रोड के किनारे पानी की निकाशी एवं पटरी ना बनने के कारण जगह जगह पानी जमा हो गया है
बैरीडीह दौना मार्ग पर भी जगह जगह पानी का जमाव देखने को मिला

41
16607 views