जब नगर निगम के सफाई कर्मचारी ही गंदगी फैलाएंगे तो स्वच्छता अभियान में अच्छी रैंक कैसे आएगी??
काशीपुर-नगर निगम काशीपुर स्वच्छता रैंकिंग में राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाला नगर आज पिछड़ गया है क्योंकि जनता के साथ-साथ खुद सफाई कर्मचारी भी नगर को स्वच्छ नहीं रख रहे है। जगह जगह भारी गंदगी के ढेर देखे जा सकतें है। नव निर्वाचित मेयर स्वागत में व्यस्त है और निगम के सफाई कर्मचारी गंदगी फैलाने में 24 घंटे बीतने के बाद भी कूड़े का यह भारी भरकम ढेर गुल के पास अग्रवाल कोचिंग सेंटर से साफ नहीं हुआ इससे यह संदेश जा रहा है की सफाई कर्मचारीयों को मेयर की भी फिक्र नहीं शहर में ऐसे ढेर कई जगह मिल जायेंगे।
बड़ा सवाल निगम स्वच्छता के दावे किस आधार पर करता है?? जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही होती है.....